Hamara Hathras

हसायन : हरिद्वार से आई अखंड दीप ज्योति कलश रथयात्रा 

सिकंदराराऊ (हसायन) 28 अक्टूबर । कस्बा में आज अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित अखंड दीप ज्योति कलश रथयात्रा का शुभागमन हुआ।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की पूज्यनीय माता जी भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में अखंड दीप  ज्योति कलश रथयात्रा निकाली जा रही है।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की अखंड दीप ज्योति कलश रथयात्रा मंगलवार की शाम को कस्बा हसायन में पहुंची।अखंड दीप ज्योति कलश रथयात्रा का कस्बा वासियों के द्वारा आरती पूजा कर स्वागत किया।अखंड दीप ज्योति कलश रथयात्रा कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से जुडे धर्मार्थी सदस्यों ने भगवती देवी शर्मा माता जी के शताब्दी वर्ष एवं अखंड दीप शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर चल रहे विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि गायत्री परिवार का उद्देश्य समाज में नैतिक जागरण,सद्भाव और सुसंस्कारिता का प्रसार करना है।कार्यक्रम में उपस्थित सभी परिजनों ने सामूहिक रूप से युग निर्माण आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं का सराहनीय सहयोग रहा।हसायन :
Exit mobile version