Hamara Hathras

सासनी : मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन की उपजिलाधिकारी बनीं छात्राएं आराध्या शर्मा व भूमि सिंह, चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण

सासनी 28 अक्टूबर । महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल की छात्राएं आराध्या शर्मा और भूमि सिंह को एक दिन का उपजिलाधिकारी बनाया गया। दोनों छात्राओं ने जिम्मेदारी संभालते ही उपजिलाधिकारी कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं और लापरवाही करने वाले कर्मचारियों से जवाब-तलब किया। एक दिन की एसडीएम बनीं छात्राएं पूरी सक्रियता के साथ काम करती नजर आईं। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और तहसील परिसर का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम नीरज शर्मा एवं तहसीलदार रजत कुमार ने दोनों छात्राओं को बुके और उपहार देकर सम्मानित किया। एसडीएम की कुर्सी पर बैठते ही आराध्या शर्मा और भूमि सिंह ने जनसुनवाई की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान गांव की एक महिला ने रास्ते में मकान का छज्जा बनने की शिकायत की, जिस पर छात्राओं ने तुरंत पुलिस को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। एसडीएम नीरज शर्मा ने बताया कि छात्राओं ने चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया और महिला शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि अब किसी भी तरह के अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर छात्रा दिया, खुशी सहित तहसील का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

Exit mobile version