सासनी 28 अक्टूबर । आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलखोरा के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय डेविड निवासी बिलखोरा कला, हाल निवासी गुनगुन एंकलेव कॉलोनी, बिजली घर, अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डेविड की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।
सासनी : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
