Hamara Hathras

हसायन : समाधान दिवस में राजस्व विभाग की जमीनी विवाद की आई पांच शिकयतें

सिकंदराराऊ (हसायन) 25 अक्टूबर । कोतवाली में अक्तूबर माह के चतुर्थ आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस में सुबह से फरियादी अपनी फरियाद लेकर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में लगी हुई कुर्सिओ पर फरियादी बैठे दिखाई दिए। समाधान दिवस में सुबह से करीब 12:00 बजे तक कोई भी तहसील एवं जिला स्तर के उच्चाधिकारी मौजूद एवं उपस्थिति ही नहीं दिखाई दिए।समाधान दिवस में एक राजस्व कर्मचारी के रूप में हल्का कानूनगो व कोतवाली के प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम फरियादियो की समस्या सुनते हुए दिखाई दिए।क्षेत्रीय लेखपाल के अलावा चकबंदी विभाग के लेखपाल भी समाधान दिवस में उपस्थित दिखाई दिए।समाधान दिवस में आने वाले ग्रामीणों ने बताया के यहां पर कई बार अपनी समस्या को लेकर शिकायत की गई है।परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।जिसके कारण फरियादियो की समस्याएं जस की तस स्थिति में है।शनिवार को समाधान दिवस में कानूनगो व क्षेत्रीय लेखपालों व पुलिस के सामने क्षेत्र की तमाम फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। समाधान दिवस में कोई भी तहसील एवं जिला स्तरीय उच्च अधिकारी उपस्थित दिखाई नहीं दिए।पिछले सामाधान दिवस में कुछ समय रुकने के बाद तहसीलदार सिकंद्राराऊ क्षेत्र में जाने की बात कहकर चले गए थे। थाना कोतवाली हसायन पर आयोजित पिछले कई समाधान दिवस में कोई भी तहसील एवं जिला स्तर के उच्च अधिकारी अधिकतर उपस्थित दिखाई देते हैं।समाधान दिवस में एक राजस्व कर्मचारी कानूनगो और कुछ गिने चुने लेखपालों को भेज कर खानापूर्ति की जा रही है। बाकी किसी भी विभाग से कोई भी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित दिखाई नहीं देता है।इस संबंध में समाधान दिवस में मौजूद राजस्व कर्मचारी कानून गो(राजस्व निरीक्षक) रामनरेश से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग सभी राजस्व कर्मचारी लेखपाल उपस्थित रहे।और समाधान दिवस में राजस्व विभाग की पांच शिकायत आई है।दो शिकायतों में मौके पर जाकर देखा जा रहा है।थाना हसायन पर समाधान में शिकायतो के बारे में जानकारी के लिए सोनू बघेल तहसीलदार सिकंद्राराऊ से सीयूजी नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने अपना सीयूजी फोन भी रिसीव नहीं किया।उप जिलाधिकारी सिकंद्राराऊ से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने पर बताया कि आज सिकंद्राराऊ क्षेत्र में एक बड़ी घटना घटित हो गई थी।इसलिए कोई भी अधिकारी समाधान दिवस में नहीं पहुंच पाया।उन्होने सभी जिम्मेदारों को सिकन्द्राराऊ में हुई एक बडी घटना पर मौजूद रहना बताया।

Exit mobile version