Hamara Hathras

हाथरस में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन, 800 से अधिक लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

हाथरस 25 अक्टूबर । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के निर्देशन में शनिवार को मंडी समिति परिषद, अलीगढ़ रोड में संपूर्ण सुरक्षा केंद्र, ज़िला चिकित्सालय-हाथरस की प्रभारी शालिनी कटिहार व उनकी टीम द्वारा मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर सुबह 9 बजे से देर शाम तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । कैंप का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सूर्य प्रकाश एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। शिविर में नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कुशा गावर, डॉ. अंकित, डॉ. सतीश, फार्मासिस्ट, प्रबंधक शालिनी कटिहार, काउंसलर महिमा श्रीवास्तव, संजय यादव, चंद्रकांता, लक्ष्मी, कल्पना मिश्रा, प्रवीण कौशिक, एसटीआई काउंसलर रजनी शर्मा, एलटी दिलीप शर्मा, मुकेश, आसिफ, एसएसके ओआरडब्ल्यू कमर जहां एवं लक्ष्मी शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही । शिविर में डॉक्टरों और काउंसलरों द्वारा उपस्थित लोगों को टीबी, एचआईवी, हेपेटाइटिस और सिफिलिस जैसे रोगों के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान जोखिम वाले लोगों की स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान दिया गया। मेगा हेल्थ कैम्प में बीपी, शुगर, हेपेटाइटिस, टीबी और एचआईवी जैसी जांचें की गईं। कुल मिलाकर आठ सौ से अधिक लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकतानुसार दवाइयां वितरित की गईं । इस अवसर पर नगर पंचायत के सभी आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कर्मी, एएनएम और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Exit mobile version