Hamara Hathras

सादाबाद : अज्ञात वाहन की टक्कर से दंपति घायल

सादाबाद 25 अक्टूबर । नौगांव-बरामई संपर्क मार्ग पर शनिवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे चल रहे दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) नौगांव पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। घायलों की पहचान नौगांव निवासी रामवीर (45) और उनकी पत्नी कमला देवी (42) के रूप में हुई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. दानवीर सिंह ने बताया कि दंपति को सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ, जिसके बाद उन्हें पीएचसी नौगांव से घर भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर बिसावर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन इस तरह की दुर्घटनाओं का मुख्य कारण हैं। उन्होंने संपर्क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।

Exit mobile version