Hamara Hathras

सादाबाद : बाइक की टक्कर से बच्चा घायल

सादाबाद 25 अक्टूबर । जलेसर रोड पर बच्चा बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर किया गया है। घटना में बच्चे के हाथों और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत एक टेंपो की मदद से घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि वे बच्चे को आगरा के किसी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए हैं। उनका कहना है कि बच्चे के इलाज के बाद पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की जाएगी। पुलिस को घटना की मौखिक सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version