Hamara Hathras

सादाबाद : विधुत पोल से टकराया अनियंत्रित टैंकर

सादाबाद 25 अक्टूबर । आज दोपहर आगरा रोड पर अनियंत्रित कैंटर सड़क किनारे पेड़ और विद्युत खंभे से टकरा गई। यह हादसा चौहान हॉस्पिटल के पास हुआ। गनीमत रही कि कैंटर में सवार चालक और क्लीनर दोनों सुरक्षित बच गए। कैंटर आगरा की तरफ से प्याज भरकर हाथरस की ओर जा रही थी। सामने से आ रहे एक वाहन ने ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिससे बचने के लिए कैंटर चालक ने गाड़ी को क्लीनर साइड में मोड़ा। इसी दौरान कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ और विद्युत खंभे से जा टकराई। टक्कर से कैंटर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Exit mobile version