Hamara Hathras

जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, महिलाओं के बीच पथराव में दो घायल

हाथरस 13 सितंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला खान में दो महिलाओं द्वारा एक जमीन पर उपले बनाए जाते हैं। यहां पर उपले बनाने की जमीन को लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसी के चलते दोनों महिलाओं में पहले कहासुनी हुई और फिर उनके बीच मारपीट होने लगी। यह देख दोनों के पक्षों की अन्य महिलाएं भी मौके पर आ गई और उनके बीच मारपीट के बाद पथराव हो गया। यहां पर हुए पथराव में एक पक्ष से गुड्डो देवी पत्नी ओमप्रकाश, दूसरे पक्ष से धनदेवी पत्नी कमल सिंह घायल हुईं। दोनों के परिवार के लोग उनको पुलिस के पास लेकर पहुंचे। पुलिस ने उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version