
हाथरस 13 सितंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव अनिरुद्रपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र तोताराम की अपने पड़ौसी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गाली-गलौज के बाद मारपीट होने लगी। अपने पिता को बचाने आए रविकुमार व मुनेश कुमार के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट में घायल पिता-पुत्र अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।