हाथरस 19 जुलाई । विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आगामी 22 जुलाई को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सलेमपुर, विद्युत वितरण उपखंड तृतीय सलेमपुर पर महा विद्युत कैंप का आयोजन किया जाएगा। विभाग ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस कैम्प में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं और शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। इस मेगा कैम्प के माध्यम से उपभोक्ता समस्याएं जैसे की बिल संशोधन, खराब मीटर को बदलवाना व अन्य किसी भी प्रकार की बिजली से संबंधित शिकायतें का समाधान किया जाएगा |