हाथरस 19 जुलाई | सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद का गठन भव्य रूप में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन विद्यालय में छात्र नेतृत्व को प्रोत्साहित करने तथा उनमें उत्तरदायित्व एवं अनुशासन की भावना जागृत करने हेतु किया गया। इस अवसर पर छात्रों के चयन की एक सुव्यवस्थित एवं बहुपर्यायी प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें तत्कालिक भाषण, समूह चर्चा, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, शैक्षणिक रिकॉर्ड, , साइकोलॉजिकल टेस्ट, मतदान आदि महत्वपूर्ण मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया गया। चयन प्रक्रिया में प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य कोऑर्डिनेटर, अध्यापकगण एवं छात्र स्वयं भी सहभागी रहे। नामांकन प्रक्रिया 11 जुलाई से 13 जुलाई तक चली और चुनाव 16 जुलाई 2025 को सम्पन्न हुए, जिसका परिणाम 19 जुलाई को घोषित किया गया। नवगठित विद्यार्थी परिषद के प्रमुख पदाधिकारी के रूप में बारहवीं के छात्र प्रबल सिंह को हेड बॉय, प्रियांशी दीक्षित को हेड गर्ल, कक्षा बारहवीं की छात्रा गौरांशी भारद्वाज को एस.एस.डी.पी.एस एंबेसडर , सचिव कक्षा बारहवीं की छात्रा पलक वार्ष्णेय एवं कनिका सिंह को सांस्कृतिक सचिव , चिराग रावत एवं काजल गौतम को स्पोर्ट्स कैप्टन चुना गया। इसके अतिरिक्त सदनवार छात्र प्रतिनिधि के रूप में आग्नेय हाउस कैप्टन प्रियांशी दीक्षित, उपकप्तान अमन, नैरुत्य हाउस कैप्टन देवयानी सिंह, उपकप्तान उमंग अग्रवाल, ईशान हाउस कैप्टन तान्या सिंह, उपकप्तान नारायण भारद्वाज व वायव्य हाउस के लिया कैप्टन अभय भारद्वाज, उपकप्तान शुभम् धनकर को चुना गया। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. गणेश दिगंबर पाटिल ने नव-निर्वाचित परिषद को शपथ दिलाई एवं छात्रों को उनकी संघ भावना के साथ काम करने के लिए कहा और अपने नेतृत्व गुणकों तराशने का आवाहन नवनिर्वाचित काउंसिल सदस्यों किया। उन्होंने छात्रों को कहा कि नेतृत्व पद नहीं जिम्मेदारी है! उत्तम चरित्र मूल्य , नैतिकता, निष्ठा, और संघ भावना, और ध्येय निष्ठा नेतृत्व की आधारशिला है! अपने कार्य से अपना और अपनेशकुल की गरिमा बढ़ाने की शुभकामना उन्होंने नए छात्र परिषद को दी। इस अवसरपार सचिव गौरांग सेक्सरिया ने छात्रों को शुभकामनाएं भेजी है |अंत में क्रीड़ा अध्यापक आशीष मोहम्मद ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं एवं इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।