
हाथरस (मुरसान) 12 नवंबर । क्षेत्र के गांव पदू में आज सुबह दो पक्षों में खरीदे गए मकान में कब्जे को लेकर मारपीट हो गई थी। जिसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हुए थे। पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में दोनों पक्षों 11 लोगांं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। करूआ निवासी गांव नगला पदू मुरसान का कहना है कि मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे वह अपने प्लॉट के अन्दर पशुओं को पानी पिला रहा रहा था। अचानक गांव के मुनेश, पुष्पा देवी, आकाश, नीलम व सगीता एक राय होकर प्लॉट में घुस आये और आते ही मार-पीट करने लगे । करूआ का कहना है कि मुनेश ने उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर नीचे गिरा लिया और उसके साथ आये लोगों से कहा कि इसे मार डालो फिर भी बचा तो गोली से मार दुंगा। इस दौरान आरोपी आकाश ने धारदार हथियार से मार-पीट शुरू कर दी और नीलम व संगीता ने सरिया व डन्डों से मारापीट है। बचाने पवन कुमार, ममता व सुधा उर्फ बिट्टा रामनिवास को भी पीट-पीट कर आरोपियों ने घायल कर दिया। शोर गुल होने पर मुनेश फायरिंग करते व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। वहीं दूसरे पक्ष की पुष्पा देवी निवासी पदू मुरसान का कहना है कि मंगलवार की सुबह 10 बजे वह अपने खरीदें गये प्लाट पर गोबर डालने गयी थी । आरोप है कि वहां पहले से ही गांव का करूआ, वर्षा, सुधा, विष्णु, धर्मेन्द्र एक राय होकर हल्ला करते हुए कहा कि यहां पर गोबर नही डालेगी, जब मैंने कहा कि हमारा प्लाट है तो वह लोग मेरे साथ गाली गलोज करने लगे और लाठी डण्डे, धार धार हथियार, सरिया व वल्लम से हमला कर दिया। उसी समय मेरी चीख पुकार सुनकर मेरी दो पुत्रियां मुझे बचाने आयी तो उनको भी लाठी डण्डों व लोहे की रोड से मारापीट कर घायल कर दिया है।











