नई दिल्ली 01 फरवरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केंद्रीय बजट 2025 पेश किया। इसमें उन्होंने किसानों से लेकर युवाओं और महिलाओं तक के लिए लोन का ऐलान किया गया। साथ ही एमएसएमई सेक्टर में भी लोन देने की घोषणाएं की गईं। लोन की इन घोषणाओं का मकसद कारोबार को बढ़ावा देना है।
बजट में कई वर्ग के लिए लोन की घोषणाएं की गईं। जानें, किसे मिलीं लोन की सौगातें:
1. किसान
बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया गया। इसे 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। यानी किसान अब 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे। इसके अलावा मछुआरों और डेयरी किसानों को भी 5 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन मिल सकेगा।
2. एमएसएमई
सूक्ष्म उद्यमियों को भी लोन की सुविधा दी गई है। ऐसे एमएसएमई जो उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर हैं, उन्हें 5 लाख रुपये तक की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड मिल सकेगा। पहले साल में ऐसे 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे।
3. महिलाएं
महिलाओं, एससी/एसटी आदि को 5 लाख रुपये लोन के रूप में दिए जाएंगे। यह लोन उन्हें मिलेगा, जो पहली बार कारोबार की दुनिया में कदम रखेंगे। इसके लिए सरकार नई योजना शुरू करेगी। इसके तहत अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ रुपये तक के लोन दिए जाएंगे।
4. स्टार्टअप
एसएमई, स्टार्टअप और निर्यातक एमएसएमई के लिए गारंटी सुरक्षा के साथ लोन की सीमा बढ़ाई गई है। एसएमई के लिए इसे 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया गया है। स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये किया गया है। वहीं निर्यातक एमएसएमई को 20 करोड़ रुपये तक के सावधि कर्ज मिल सकेंगे।