Hamara Hathras

सादाबाद : हाइवे पर कार ने दो बाईकों को रौंदा

सादाबाद 25 अक्टूबर । हाथरस रोड पर बढार चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रही दो बाइकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत बाइक सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के दौरान कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह कार के नीचे फंस गईं। कड़े प्रयास के बाद बाईकों को कार के नीचे से निकाला गया। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।

Exit mobile version