Hamara Hathras

Latest News

अलीगढ़ 19 जुलाई | दिल्ली पब्लिक स्कूल अलीगढ़ में वोटिंग व साक्षात्कार के आधार पर छात्र संघ के नवनिर्वाचित छात्र पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों द्वारा विद्या की देवी सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्वलन हुआ। विद्यालय के छात्रों द्वारा ‘ वी टेक आन ओथ डे’ स्वागत गीत व ओ हेल डीपीएस वी आर ..डीपीएस एन्थम प्रस्तुत किया गया। विभिन्न पदों पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में प्रणव मेहरा को हेड बॉय एवं गौरांगी मित्तल को हेड गर्ल , नव्या जैन को छात्र संघ अध्यक्षा, प्रत्यूष शर्मा को प्रोक्टर, जय जिंदल को एकेडमिक सचिव बॉय एवं शुभिता श्रीवास्तव को एकेडमिक सचिव गर्ल घोषित किया गया। छात्र संघ में चयनित पदाधिकारियों तथा सभी सदनों के नायकों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री एवं डीपीएस के भूतपूर्व छात्र संदीप सिंह, डीपीएस की प्रो-वाइस चैयरपर्सन प्रिया जैन, डीपीएस सिविल लाइन की प्रधानाचार्या सिमरन साधवानी, विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती झा ने बैज एवं सैश पहनाकर सम्मानित किया और अपने-अपने कर्तव्यों का उचित निर्वहन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक व विभिन्न सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए जिसमें एक तरफ भारतीय संस्कृति की छटा बिखेरता राजस्थान का प्रसिद्ध चिरमी लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति हुई तो दूसरी तरफ बंगाल के पारंपरिक लोकनृत्य झूमर को देख सभी दर्शक भाव विभोर हो गए। छात्र संघ अध्यक्षा ने छात्रपरिषद की कार्ययोजना के बारे में बताया और हेड बॉय प्रणव मेहरा व हेड गर्ल गौरांगी मित्तल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन भूमिका वशिष्ठ, आग्नेया शर्मा व दर्श माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने डीपीएस की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं पहले यहाँ का स्टूडेंट था आज मुख्य अतिथि बनकर आया हूँ। अपने गुरुजन और डीपीएस की बदौलत ही सफलता प्राप्त की है । डीपीएस में पढ़़ने के समय के अनेक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि शिक्षा आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। अनुशासन लगन और आत्मविश्वास के साथ कार्य किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। विद्यालय के छात्र पदाधिकारी अपने कर्त्तव्यों को समझ कर दायित्वों को बखूबी निभायें और साथ ही अन्य छात्रों का उचित मार्गदर्शन करें । स्कूल की गरिमा और पहचान को नई ऊँचाइयों पर ले जाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page