हाथरस 25 जनवरी | कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नयावास निवासी 32 वर्षीय अशोक उर्फ बाबूजी पुत्र नरेंद्र सिंह का शव मंगलवार की दोपहर को गांव गंगौली के निकट खेत में खून में लथपथ मिला था। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा। मृतक की मां ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। जिसमें यह भी बताया कि मृतक को नामजद बुलाकर अपने साथ ले गए थे। कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी रीतेश कुमार ने बताया कि मृतक की मां कुंती देवी की तहरीर के आधार पर यतेंद्र निवासी नयावास और राजकुमार निवास गंगौली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।