हाथरस 25 जनवरी | जिला अस्पताल परिसर में बागला प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ। जिसमें डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों ने आंतरिक खेलों में शामिल हो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बुधवार को जिला अस्पताल में बागला प्रीमियर लीग का आयोजन स्वास्थ्य कर्मियों ने बीच हुआ। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। यहां पर हुई शतरंज में डॉ एसपी सिंह, लूडो में डॉ केके शर्मा, बैडमिंटन एकल में फार्मासिस्ट गोविंद शर्मा और बैडमिंटन जोडे में भी गोविंद शर्मा ने बाजी मारी। प्रतियोगिताओं में विजयी रहने वालों को बृहस्पतिवार को सम्मानित किया जाएगा।