हाथरस 25 जनवरी | कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती परिवार के लोगों से बिना कुछ बताए ही कहीं चली गई थी, लेकिन कई दिन बीतने पर जब युवती वापस आई तो परिजनों से उसके जाने के बारे में जानकारी ली, लेकिन अब युवती इसी बात को लेकर परिवार के लोगों से गुस्सा हो रही है और अब वह घर नहीं जा रही, मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने भी युवती को काफी समझाया, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है।