सादाबाद 25 जनवरी । बिसावर के रहने वाले एक युवक की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 20 वर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र शंकरलाल निवासी बिसावर का शव पचावरी बंबा के निकट नीम के पेड़ पर लटका हुआ मिला है। शव देखकर आसपास क्षेत्र में खलबली मच गई। पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।