सादाबाद 25 जनवरी । बिजली घर रोड स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर पर गुरुवार को बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कमेटी सदस्य और पुजारी जी ने बताया है कि बागा का बहुत बड़ा महत्व है। खाटू नरेश के शीश पर 365 दिन एक बसंती रंग का कपड़ा लिपटा रहता है, जिसे बसंत पंचमी के दिन बदला जाता है। ये कपड़ा बेहद शुभ माना जाता है। बसंत पंचमी के मौके पर श्रंगार आरती के बाद सुबह 9:30 बजे बागा का वितरण किया जाएगा। इस दौरान मंदिर में बसंती रंग की भव्य सजावट के साथ अन्य आयोजन होंगे। खाटू भक्तों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।