सादाबाद 25 जनवरी । गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को कस्बे में उत्साह और राष्ट्रभक्ति के जज्बे के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। कुश्ती संघ जिलाध्यक्ष राहुल जैसवाल और दिनेश वार्ष्णेय एडवोकेट के नेतृत्व में आगरा गेट से गगनभेदी जयकारों के साथ 251 मीटर के विशाल तिरंगे के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ।
यात्रा आगरा गेट से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए बस अड्डे पर खत्म हुई। पुष्प वर्षा कर जगह-जगह तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान के नारे लगाए। राष्ट्रभक्ति के जज्बे से युवाओं के चेहरे चमक रहे थे और जोश गगनभेदी नारों में दिखाई दे रहा था। देशभक्ति गीतों की मधुर ध्वनि गणतंत्र दिवस के आगमन का एहसास करा रही थी। वक्ताओं ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए जो बलिदान दिए हैं उन्हीं की बदौलत हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उनका जीवन युवा पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। तिरंगा यात्रा में राहुल जैसवाल, दिनेश वार्ष्णेय, गगन पाराशर भारत केसरी हरकेश पहलवान, दिवाकर शर्मा, मगन पाराशर, मनीष गौतम, शौर्य गौतम, हर्ष वर्मा, अंकित पहलवान, ओम वर्मा सहित दर्जनों युवा शामिल रहे।