सादाबाद 25 जनवरी । कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार किया है। 24 जनवरी को उप निरीक्षक नरेश चंद्र टीम के साथ गश्त पर थे। कुरसंडा मोड़ के निकट संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए शेर सिंह पुत्र देवेंद्र निवासी गुरसौटी के पास से 800 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया गया है। गांव गुरसौटी में सरकारी स्कूल के सामने स्थित खाली प्लॉट से मुखबिर की सूचना पर कुछ लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। किशनलाल पुत्र भौंदाराम, रनवीर पुत्र जयसिंह, विनोद पुत्र रघुवीर सिंह, राजकुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके पास से ताश की गड्डी, 3560 रुपए बरामद किए गए हैं।