हाथरस 24 जनवरी । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नयावास निवासी 32 वर्षीय अशोक उर्फ बाबूजी पुत्र नरेंद्र सिंह सोमवार की देर शाम को अपने घर से निकले थे, लेकिन वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा, परिवार के लोग उसकी तलाश में लग गए, लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार की दोपहर को गांव गंगचौली के निकट खेत में अशोक का शव पड़ा देख लोगों के होश उड़ गए। इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए। अशोक का गला कटा हुआ था और पेट पर भी हत्या करने वाले ने बार किए। देखते ही देखते स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। यहां पर इलाका पुलिस आ गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। परिजन युवक की हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं। कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी रीतेश कुमार ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।