हाथरस 24 जनवरी । जनपद एटा के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव मोहनसती निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मी देवी पत्नी साहब सिंह अपने पत्नी व भांजे नीरज के साथ बाइक पर सवार हो अपनी बेटी की सास की मौत पर गांव कैमार में फिरने के लिए जा रही थी। इसी बीच गांव कैमार के निकट लक्ष्मी देवी चलती हुई बाइक से गिर कर बेहोश हो गईं। यह देख परिजनों के होश उड़ गए और फिर महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर अपने गांव चले गए।