हाथरस 24 जनवरी । मंगलवार की दोपहर को जंक्शन क्षेत्र के गांव गढ़ी सिंघा निवासी 55 वर्षीय दानवीर सिंह पुत्र किरोड़ी सिंह अपने खेत में खाद लगाने के लिए जा रहे थे। इसी बीच पास के ही खेत में लगी झटका मशीन के करंट से किसान को करंट लग गया और वह वहीं पर बेहोश होकर गिर गए। यह देख गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। यहां पर पहुंचे किसान के परिवार के लोग, उनको आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उनको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर अपने गांव चले गए।