हाथरस 24 जनवरी । उमंग कार्निवाल के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संविलियन विद्यालय हतीसा में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके हुआ। प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू गुप्ता और प्राथमिक विद्यालय नगला मोंठा प्रधानाध्यापिका डॉ हरदीप कौर ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसएमसी अध्यक्ष रजनी देवी के द्वारा किया गया। यहां पर वियखेलकूद कार्यक्रम को संपन्न कराने वालों में अनुराग तिवारी, अशोक कुमार, जयप्रकाश, मुलायम, आशा, दीपशिखा आदि का सहयोग रहा।