सादाबाद 01 अगस्त । अभयपुरापुरा स्थित नारायण इंटरनेशनल स्कूल में स्टूडेंट काउंसिल की स्थापना की गई। सदस्यों को प्रधानाचार्य और संयोजक द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. हरीश चौधरी ने कर्तव्य और जिम्मेदारियों के निर्वहन की शपथ दिलाई। हेमा कुमारी को हेड गर्ल, मोहित को हेड बॉय चुना गया है। चारों सदन के लिए कृष्णा, अविनाश सिंह, अंकिता, मनीष को कैप्टन चुना गया है। मेंबरों को फ्लैग और बैज प्रदान किए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन अनुज ने किया। इस दौरान डॉ. हरीश चौधरी, अभिषेक सारस्वत, वीना अरोरा, लीनू वार्ष्णेय, ममता दीक्षित, सनी गुप्ता, राजीव शर्मा, करिश्मा सिन्हा आदि मौजूद रहे ।