सिकंदराराऊ /हसायन 26 सितम्बर। हसायन के मोहल्ला दखल स्थित एक शिक्षण संस्थान में स्पिक मैके कार्यशाला में पद्म श्री डा.किरन सेठ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय कस्बा के मोहल्ला दखल स्थित एक शिक्षण संस्थान में स्पिक मैके कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का उदेश्य सांस्कृतिक व शास्त्रीय संगीत के माध्यम से विद्यार्थियों के मन,मस्तिष्क का विकास करना रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री सम्मानित डॉ. किरन सेठ रहे डॉ.किरण सेठ आईआईटी दिल्ली में प्रोफेशर के पद पर कार्य कर चुके है एवं वह स्पिक मैके के संस्थापक भी है जो अपनी संस्था एवं ज्ञान व अनुभव के माध्यम से भारत के विद्यार्थियों व युवाओं में भारतीय संस्कृति विरासत की जाग्रति फैलाकर उनको स्वस्थ व निरोग बनाकर एक श्रेष्ठ भारत बनाने में योगदान देना है। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक, स्कूल के प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ.किरन सेठ ने दीप प्रज्वलित करके किया एवं इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों की समस्याओं से जुड़े हुए सवालों का उपागम किया गया एवं विद्यार्थियों में हो रहे मनोरोग, मानसिक समस्या, चिंताओं को दूर करने के भी उपाय एवं सुझाव बताए गए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि पद्म श्री डाॅ.किरनसेठ एवं अभिवावको को प्रतीक चिन्ह भेटकर अंग वस्त्र पटका पहनाकर स्वागत सम्मानित किया गया।