हाथरस 06 अप्रैल | थाना मुरसान पुलिस द्वारा दो शराब तस्कर गिरफ्तार किया, कब्जे से 83 देशी क्वार्टर सहित 25 कैन बीयर, 25 पाउच अंग्रेजी शराब के बरामद किए |
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुरसान पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुये अलग-अलग जगह से 83 क्वार्टर देशी सहित 25 कैन बीयर, 25 पाउच अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त अजय कुमार पुत्र शिवराम सिंह निवासी नगला अनी व कुलदीप राना पुत्र प्रेम सिंह राना निवासी नगला गजुआ को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।