आगरा 03 अप्रैल | महानगर में कोरोना वायरस का संक्रमण कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है। आज 68 नए मरीज मिले हैं। इस साल पहली बार 24 घंटे में इतने मरीज मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार को 49 मरीज मिले थे। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 231 हो गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि रोजगार और अर्थव्यवस्था के मद्देनजर लॉकडाउन दोबारा नहीं लग सकता। ताजमहल पर पर्यटक संख्या घटाने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोविड प्रोटोकॉल सख्ती से लागू किया जाएगा।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार से टेलीमेडिसिन शुरू हो रही है। रोस्टर प्लान के तहत सामान्य ओपीडी में मरीज देखे जाएंगे। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए व्यवस्था बदली गई है। सामान्य ओपीडी में मेडिसिन विभाग की रोजाना ओपीडी चलेगी अन्य विभागों की एक दिन छोड़कर ओपीडी संचालित की जाएगी। बुखार खांसी जुकाम के मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए ओपीडी पर हेल्प डेस्क लगाई जाएगी। वहां मरीजों में लक्षण मिलने पर इमरजेंसी की ट्रायज ओपीडी में भेजा जाएगा। वहां नमूने लिए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर मरीज को भर्ती भी किया जाएगा। सोमवार से यह नई व्यवस्था लागू हो रही है। ट्रायज ओपीडी मंगलवार से शुरू होगी। एसएन कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी दो-तीन दिन में तीन गुना हो गई है। टीका लगवाएं और बिना मास्क के घरों से बाहर न जाएं।