आगरा 03 अप्रैल । ताज नगरी में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। शुक्रवार को दिनभर 49 नए मामले सामने आए हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति दुबारा से भयावह होती जा रही है। वहीं एक मौत भी हुई है। इससे पहले गुरुवार को 15 केस आए थे। अगस्त 2020 के बाद से ये स्थिति आई है कि एक दिन में 50 के करीब नए केस आए हैं। अब कुल संक्रमित 10788 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 173 हो गए हैं। शुक्रवार को जगदीशपुरा निवासी 69 वर्ष के व्यक्ति का निधन होने से मृतक संख्या 178 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 10437 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। शुक्रवार तक 630149 लोगों की जांच हो चुकी है। गुरुवार तक 627218 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। ठीक होने की दर घटकर 96.74 फीसद पर आ चुकी है ।