आगरा 01 अप्रैल | डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 5 अप्रैल को आयोजित होने वाले 86 वें दीक्षांत समारोह को स्थगित कर दिया गया है ।
अभी कुछ देर पहले राजभवन से कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी डॉ पंकज एल. जानी का कुलपति को पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने कुलपति को अवगत कराया है कि आपके अनुरोधानुसार कुलाधिपति ने दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया है । बतादें डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 5 अप्रैल को आयोजित होने वाले 86 वें दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया गया है | मिली जानकारी के अनुसार आगरा विवि के कुलपति के कोरोना पोजेटिव होने के बाद कुलपति ने राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दीक्षांत समारोह स्थगित करने के लिए अनुमति मांगी थी | कोविड 19 के खतरे को देखते हुए दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया गया है |