हाथरस 23 फरवरी । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडू में रात को अचानक से एक महिला की हालत खराब हो गई। जिस पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने महिला ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। कस्बा मेंडू निवासी ओमप्रकाश की पत्नी सरोज देवी की रात को अचानक से तबियत खराब हो गई। यह देख परिवार के लोग घबरा गए और उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में महिला का उपचार शुरू किया गया, इसी दौरान उनकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर मेंडू चले गए ।