
लखनऊ 23 फरवरी । लखनऊ में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाया । उनके द्वारा ब्लाॅक सादाबाद के गांव घूंचा से मई मार्ग पर पड़ने वाले रजवाहा पर क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण हेतु जल शक्ति एवं जन संसाधन मंत्री महेन्द्र सिंह से सवाल किये। जिस पर जन संसाधन मंत्री ने पूर्व मंत्री को भरोसा दिलाया कि क्षतिग्रस्त पुल को मरम्मतीकरण-पुननिर्माण की परियोजना में सम्मलित कर लिया है जल्द ही निविदा की कार्यवाही पूर्ण कर पुल का निर्माण करा दिया जायेगा । वहीं पूर्व मंत्री ने जल शक्ति मंत्री से विधान सभा प्रश्न के माध्यम से ब्लाॅक सहपऊ के गांव समदपुर, दोंहई, छोटी बहरदोई, चंदवारा तथा नगला खेरिया लाइन में खारे पानी से निजात दिलाने हेतु मीठे पीने के पानी की टंकी निर्माण कराये जाने की मांग की। जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री ने पूर्व मंत्री को पूर्ण तरीके से अस्वस्त करते हुये कहा कि इन गांवों में पेयजल योजना के माध्यम से जल्द से जल्द ही शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करा दी जायेगी। इस पर पूर्व मंत्री ने जन संसाधन मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरे संज्ञान में है कि मेरी विधान सभा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में खारे पानी की समस्या है, मैं जल्द ही इस समस्या के निदान हेतु प्रयासरत्न हूँ ।