हाथरस 23 फरवरी | राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा 21 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया हैं । इसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द द्वारा क्षय रोग के मरीजों के घर घर जाकर सम्पर्क किया गया और उन्हे स्वास्थ्य रक्षक किट भेंट की गयी । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शासन की नीति के अनुरूप नगर पालिका परिषद द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 21 मरीजों को गोद लिया गया हैं । पालिका परिषद द्वारा इन मरीजों का पूरी तरह से ध्यान रखेंगी | वर्तमान में इन मरीजों को स्वास्थ्य रक्षक किट उपलब्ध करायी गयी हैं। इन सब मरीजों को मेरे द्वारा अपना मोबाईल नम्बंर भी दिया गया है, यदि इन मरीजों को कोई परेशान हो तो वह मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं। मरीजों की सेवा से बढकर कोई दूसरा पुण्य नहीं हैं । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द द्वारा बताया गया कि शासन की नीति के अनुरूप इन मरीजों की पूर्ण देखभाल की जायेगी । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ सभासद विशाल दीक्षित भी उपस्थित थे ।