हाथरस 22 फरवरी | आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले दिनों में प्री-प्राइमरी की कक्षाएं संचालित होंगी । इसे लेकर जिलेेभर के ब्लॉक संसाधन केद्रों पर आंगनवाड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत उन्हें बच्चों को खेल-खेल में अक्षर ज्ञान, चीजों को पहचान ने की शिक्षा देने की सीख दी जा रही है ।
ब्लॉक संसाधन केंद्र गंगचौली पर चार दिवसीय शाला पूर्व प्रशिक्षण आंगनवाडी कार्यकत्रियों को दिया गया । प्रशिक्षण में रमेश चौधरी, हंसा देवी, मीणा कुमारी और मीनू उपाध्याय ने विभिन्न बिंदुुओं पर जानकारी दी। एआरपी रमेश चौधरी ने प्रशिक्षण में ईसीसीई के महत्व, बाल मूल्याकंन, भावगीत और भाव कहानी पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही मीणा कुमारी ने स्वतंत्र खेल और निर्देशित खेल पर गतिविधियों के माध्यम से समझाया। साथ ही हंसा देवी ने भी आउट डोर और इन डोर गेम्स पर चर्चा की। साथ ही रमेश चौधरी ने विद्यालय प्रस्तुति पर बखूबी प्रकाश डाला गया। सोमवार को शाला पूर्व प्रशिक्षण का समापन हुआ। समापन के समय मुख्य सेविका मीनू उपाध्याय ने सभी कार्यकत्रियों से प्रशिक्षण को केंद्र पर गतिविधियों सहित जारी रखने पर बल दिया ।