हाथरस 22 फरवरी | कोतवाली सदर इलाके बाईपास कपूरा रोड चौराहे पर कार व बाइक में भिड़ंत हो गई । हादसे में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोटा निवासी लाखन सिंह अपनी पत्नी सीता के साथ बाइक पर सवार हो कहीं जा रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक बाईपास रोड कपूरा चौराहे के पास पहुंची तो बाइक में कार ने टक्कर मार दी। जिससे दम्पती सहित कार चालक विश्वेत निवासी रहना घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनके परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए।