सिकंदराराऊ (हसायन) 22 फरवरी । विकासखंड क्षेत्र के गांव नगला मियां के एक समाजसेवी को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के द्वारा रेलवे परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाए जाने पर गांव बनवारीपुर में ग्रामीणों ने स्वागत किया । नगला मियां निवासी तेजवीर सिंह सिसौदिया को भारतीय पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के द्वारा परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाए जाने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया । स्वागत करने वालों में अवधेश जादौन, अरूण कुमार जादौन, सुधीर कुमार जादौन, बसंत कुमार जादौन, सुनील कुमार जादौन, भानुप्रताप जादौन, धर्मेंद्र सिंह जादौन मौजूद थे ।