हाथरस 14 जनवरी । कोतवाली सदर क्षेत्र के मुरसान गेट पर व्यापारिक टशन को लेकर एक युवक के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनका शांतिभंग में चालान किया।
मुरसान गेट पर दो पक्षों में एक व्यापारिक प्रतिष्ठान को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि यहां पर कुछ युवकों ने एक युवक को पीट दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला पुलिस तक पहुंचा। जिस पर पुलिस ने इस मामले में संजय, सुनील व सन्नी को गिरफ्तार कर लिया और फिर उनका शांतिभंग में चालान किया।