हाथरस 14 जनवरी । रुपयों के लेन-देन को लेकर चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें घायल एक महिला व एक पुरुष का पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज कराया।
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से रुपए लिए थे। जिसे लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी आगे बढ़ गई कि उनके बीच मारपीट होने लगी। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल रुबीना पत्नी अच्चन खान और उसके बेटे तालिब को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।