हाथरस 14 जनवरी । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के हतीसा बाईपास पुल पर दो गैस के टैंकरों कैप्सूल के बीच में एआरटीओ प्रवर्तन की गाड़ी आ गई। समय रहते दोनों टैंकरों के चालकों ने अपनी अपनी गाड़ियों पर नियंत्रण पा लिया। जिससे एआरटीओ प्रर्वतन बाल-बाल बच गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चालकों को हिरासत में ले लिया।
बृहस्पतिवार की सुबह करीब नौ बजे आरटीओ प्रवर्तन चौधरी लालाराम बाईपास रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी हतीसा पुल पर चढ़ रही थी, कि आगे चल रहा गैस का टैंकर अचानक से रुक गया। जिसके कारण उनकी गाड़ी भी रुक गई। इतने में ही पीछे से दूसरा गैस का टैंकर आ रहा था। चालक ने टैंकर को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन रोकते-रोकते टैंकर एआरटीओ की गाड़ी में घुस गया। जिससे एआरटीओ की गाड़ी दोनों गैस के टैंकरों केे बीच में फंस गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने दोनों टैंकरों के चालकों को हिरासत में ले लिया।