हाथरस 14 जनवरी | इस साल कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही थी लेकिन आज 6 नए केस पोजिटिव सामने आये हैं । ऐसा कई दिनों बाद ऐसा हुआ है कि आधा दर्जन मरीज जिले में पॉजिटिव आये है | इसके अलावा आज कोई भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ है | स्वास्थ्य विभाग से हमारा हाथरस को मिली जानकारी के अनुसार जटोई सादाबाद निवासी 60 वर्षीय पुरुष, कृष्णा नगर सादाबाद निवासी 25 वर्षीय युवती, चीतापुर मुरसान निवासी 10 वर्षीय बालक, चीतापुर मुरसान निवासी 40 वर्षीय महिला, गढ़ी तमन्ना निवासी 55 वर्षीय महिला व तमन्ना गढ़ी निवासी 23 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई हैं , जबकि कुल एक्टिव केसों की संख्या 12 हो गयी है | जिले में अब तक कुल 244057 जांच हो चुकी है | वहीँ अब तक जिले में कुल 1279 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं | अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1300 हो गयी है |
नोट : हमारा हाथरस सभी नागरिकों से अनुरोध करता है कि सब लोग सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें और भीड़भाड़ से बचकर रहें | अवश्यकता पडने पर ही घरों से बाहर पर रूमाल, गम्छा या मास्क पहनकर ही निकलें | सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करें |