हाथरस 14 जनवरी | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ कल यानि 16 जनवरी को डीआईओएस दफ्तर परिसर में एक दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन करेगा । शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर धरने के बाद डीआईओएस को ज्ञापन दिया जाएगा। प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ विभिन्न मांगों को लेकर प्जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय उपवास एवं धरना प्रदर्शन करेगा। 16 जनवरी 2021 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक एक दिवसीय उपवास एवं धरना प्रदर्शन होगा। इसके बाद जिला संगठन अपनी मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन भेजेंगे। धरना प्रदर्शन किए जाने की जानकारी शिक्षक संघ के जिलामंत्री सूरजपाल सिंह ने दी है।