हाथरस 13 जनवरी । आज हिंदू युवा वाहिनी भारत संगठन के द्वारा एक संगोष्ठी जिला कार्यालय जलेसर रोड पर रखी । जिला प्रभारी राहुल पचौरी व जिलाध्यक्ष रिंकू पंडित का जोशीला स्वागत सभी पदाअधिकारीयो द्वारा किया गया । इस अवसर पर जिला प्रभारीव जिला अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधकारियों व कार्यकर्ताओं का फूल माला व श्री राम अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया और भगवान श्री राम धन निर्माण संग्रह मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना का आग्रह किया और संगठन के विस्तार करने का विचार विमर्श किया तथा कुछ पदो की घोषणा की गई आईटी सेल जिला प्रभारी के पद पर हितेश पचौरी , जिला संयोजक के पद पर अजय चौधरी ,जिला मीटिंग संचालन प्रभारी के पद पर शिवम् गोस्वामी को तथा ब्लॉक मंत्री के पद पर अमर नाथ चौधरी मनोनीत किया गया | जिलाध्यक्ष रिंकू पंडित ने संगठन को संबोधित किया तथा संगठन के प्रति रूपरेखा के प्रति अवगत कराया | इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हार्दिक बघेल ,जिला मीडिया प्रभारी सचिन दीक्षित, जिला संगठन मंत्री पाठक , जिला महामंत्री ऋषि बघेल, जिला मीडिया सहप्रभारी ललित, जिला उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ,जिला मंत्री मनीष शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष अग्निहोत्री ,ब्लॉक मंत्री चेतन , श्याम मोहन रावत , हिमांशु सैनी नगर मंत्री, धर्मेंद्र, विवेक, सुमित, दिव्यम, पंकज, अमर चौधरी , लोकेंद्र, अमरनाथ, नीरज, ललित, आशीष, उमेश तथा समस्त हिंदू युवा वाहिनी परिवार सम्मिलित रह |