हाथरस 13 जनवरी । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रुहेरी के निकट दो बाइकों में आमने-सामने की भिडंत हो गई। घायल बाइक सवारों को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना के बाद उनके परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।
बुधवार की दोपहर को अलीगढ़ रोड गांव रुहेरी के निकट चंदपा क्षेत्र के गांव अमरपुर निवासी जयराम और दिनेश निवासी जमालपुर अलीगढ़ की बाइक में भिड़ंत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी पहुंच गए। जय राम को गंभीर चोटें आई, जिसके कारण उसके परिवार के लोग उसे किसी प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए। दूसरे घायल दिनेश का जिला अस्पताल में उपचार किया गया।