हाथरस 13 जनवरी । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव तमनागढ़ी निवासी एक वृद्घ बाइक स्टॉर्ट करते समय अचानक से गिर पड़ा । जिस पर परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने वृद्घ को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।
अलीगढ़ रोड स्थित गांव तमनागढ़ी निवासी 65 वर्षीय भगवान सिंह बुधवार की दोपहर को बाजार आ रहे थे। उन्होंने घर से बाइक निकाल कर उसे स्टॉर्ट करने के लिए किक मारी। इसी दौरान वह बाइक से अचानक गिर गए और बेहोश हो गए। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए और फिर वह वृद्घ को आनन-फानन में बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने वृद्घ को देखा और मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव लेकर अपने घर चले गए।