हाथरस 13 जनवरी । घने कोहरे के कारण सिकंदराराऊ रोड पर कुत्ता सामने आने से बाइक फिसल गई। जिस पर सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार की सुबह से ही काफी घना कोहरा था। विनय कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी मोहल्ला कर्र और योगेश पुत्र धनपाल निवासी मोहल्ला विष्णुपुरी बाइक पर सवार हो मेंडू से आ रहे थे। इसी बीच चौबे वाले महादेव के निकट बाइक के सामने कुत्ता आ गया। जिससे उनकी बाइक फिसल गई और दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।