सादाबाद 13 जनवरी । क्षेत्र के गांव टुकसान की रहने वाली एक महिला पति की हत्या के बाद बीमा राशि के लिए करीब एक साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही है। आश्वासन के बाद में अभी तक उसे लाभ नहीं मिल पाया है। बुधवार को जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन जिलाध्यक्ष इरफान मलिक महिला के साथ जिलाधिकारी से मिले और जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण की मांग की।
अकबरी ने डीएम को सौंपी गई प्रार्थना पत्र में बताया है 9 दिसंबर 2019 को उसके पति अयूब खां की हत्या कर दी गई थी। उसके पति बाकी पर खेत लेकर खेती करते थे। इससे परिवार का खर्च चल जाता था। पति की मौत के बाद बच्चों अब पेट भर पाना मुश्किल हो गया है। उसने मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित समय पर आवेदन कर दिया था। आवेदन अभी तक फाइलों में ही कैद है। अफसरों के कई चक्कर लगाने के बाद भी अभी तक उसे योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन के जिलाध्यक्ष इरफान मलिक बुधवार को पीड़िता के साथ जिलाधिकारी से मिले। पीड़िता की मदद के लिए उन्होंने डीएम से बातचीत की। जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वह मामले की जांच करा कर समस्या का निपटारा करेंगे।