Hamara Hathras

लखनऊ में ज्वलनशील पदार्थ डालकर अलीगढ़ के युवक ने किया आत्मदाह, 6 लाख रुपये के लेन-देन विवाद से तंग आकर उठाया कदम, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अलीगढ़ 10 अगस्त । कोतवाली नगर भुजपुरा निवासी योगेंद्र गोस्वामी (48) ने बुधवार दोपहर गौतमपल्ली स्थित समाजवादी पार्टी दफ्तर के सामने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। आसपास के लोगों ने तत्काल आग बुझाई और गंभीर रूप से झुलसे योगेंद्र को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि योगेंद्र अपने भाई गुड्डू और परिचित महिला सबा के साथ दफ्तर पहुंचे थे। गुड्डू और सबा अंदर चले गए, जबकि योगेंद्र बाहर रुके। कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने यह आत्मदाह का प्रयास किया। घायल युवक ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के तीन सगे भाई दानिश, वसीम और नाजिम, जो सट्टेबाजी का काम करते हैं, से 6 लाख रुपये का विवाद चल रहा था। पैसे मांगने पर उन्हें गाली दी गई, जिससे निराश होकर उन्होंने यह कदम उठाया। घटना पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह घटना निर्मम भाजपा सरकार से हताश होकर हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार घायल युवक को उचित इलाज और न्याय सुनिश्चित करे।

Exit mobile version